अररिया, नवम्बर 5 -- अररिया, वरीय संवाददाता सत्या सेवा संगठन की ओर से पांच नवंबर को पनार नदी के त्रिशुलिया घाट पर महाआरती का आयोजन भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए पनार नदी के तट पर महाआरती के लिए जोर शोर से तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम की व्यवस्था को देखने के लिए बिहार सरकार के उद्योग एवं व्यापार आयोग के सदस्य आलोक भगत कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां सत्या सेवा संगठन अध्यक्ष शुभम चौधरी ने सभी व्यवस्था की जानकारी दी। कार्यक्रम स्थल पर बजरंग दल नगर संयोजक सुरज कुमार , रौनक कुमार, हर्ष कुमार, आदि सिंह, देव साह, कृष्ण कुमार, आदित्य कुमार, कुशाग्र कुमार ,शंकर कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...