पिथौरागढ़, जून 23 -- गंगोलीहाट। गंगोलीहाट को जाने वाली मार्ग के दोनों और झाड़ियों की कटाई न होने से आवाजाही करने वाले वाहन चालको को खासी परेशानी हो रही हैं। यह सड़क धार्मिक स्थल महाकाली व पाताल भुवनेश्वर जाने का मुख्य मार्ग हैं। इन दिनों पनार से गंगोलीहाट नेशनल हाइवे की लगभग 40 किलोमीटर से अधिक की सड़क के दोनों और झाड़ियों से पट गई हैं। यह सड़क पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं। मार्ग के दोनो और झाड़ी के उगने से महाकाली मंदिर तथा पाताल भुवनेश्वर को आने वाले पर्यटकों व यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...