नई दिल्ली, फरवरी 20 -- Indians Deported from US: अमेरिका से निकाले गए विभिन्न राज्यों के 299 लोग पनामा के होटल में रखे गए हैं। इनमें भारत के भी कई लोग शामिल हैं और ये सभी मदद की गुहार लगा रहे हैं। होटल की कांच से प्लीज हेल्प जैसे मैसेज लिखे दिखाई दे रहे हैं। अब मामले से परिचित सरकारी लोगों ने गुरुवार को बताया कि भारतीय अधिकारियों ने लगभग 50 लोगों की राष्ट्रीयता के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे भारतीय हैं तथा हाल के दिनों में अमेरिका द्वारा पनामा भेजे गए 299 प्रवासियों के समूह का हिस्सा थे। भारतीय दूतावास ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि भारतीयों का समूह पनामा सिटी के एक होटल में 'सुरक्षित' है। ऊपर बताए गए लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि एक बार लोगों की राष्ट्रीयता सत्यापित हो जाने के बाद, उ...