बेगुसराय, दिसम्बर 25 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लोहियानगर थाना क्षेत्र के पनहास से वाहन सवार बदमाशों ने 23 दिसंबर की रात मोबाइल दुकानदार 23 वर्षीय सुमित कुमार को कॉल करके बुलाया। उसके बाद उसके साथ मारपीट बदमाश जबरन गाड़ी पर उठाकर मंझौल की तरफ भाग निकले। घर से महज 200 मीटर की दूरी पर घटनास्थल से अपहृत युवक की बाइक मिली है। वह नगर निगम के वार्ड-26 पनहास निवासी मनोज सिंह का पुत्र है। अपहरण के 48 घंटे बीत गये। लेकिन, अपहृत का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इससे परिजनों में अनहोनी की आशंका से कोहराम मचा हुआ है। अपहृत के भाई सन्नी कुमार ने बुधवार को लोहियानगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में सन्नी कुमार ने कहा है कि उसका भाई सुमित कुमार मुफस्सिल थाना के ठीक सामने पुलिस मार्केट में मोबाइल दुकान का संचालक है। 23 ...