रामपुर, नवम्बर 25 -- शहर में साथ सुथरा और अच्छा जीवन जीने के लिए पनवड़िया कॉलोनी में तो बस गए, लेकिन समस्याओं ने पीछा नहीं छोड़ा। एक नहीं अनेक समस्याओं से घिरे कालोनी के लोग बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब सुविधाएं मिलेंगी। यह कब मिलेगी यह कहना मुश्किल है। कॉलोनी में पानी निकासी की सबसे बढ़ी समस्या है। यहां सड़क पर बनाए गए नाले में पानी निकासी न होने से लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा है। रामपुर,संवाददाता। नगर पालिका के बिस्तार के लिए तो पनवड़िया को नगर पालिका में शामिल कर लिया गया। यहां वार्ड बनाए गए। लेकिन,नगर पालिका में शामिल इस कॉलोनी के लोगों को न तो गांव की सुविधा मिली और न ही शहर की। कालोनी में लोगों ने सफाई कर्मचारी एक लम्बे समय से नहीं देखे तो नालियों के न होने से जल निकासी का भी कोई इंतजाम नहीं है। शहरी बनने की ललक और एक अच्...