प्रमुख संवाददाता, जून 22 -- गर्मियों की छुट्टी के कारण ट्रेनों में भीड़ चल रही है। उधर,पनवेल से गोरखपुर जा रही ट्रेन में शनिवार को हाहाकार मच गया। स्लीपर कोच में यात्रियों की इस कदर भीड़ घुस गई कि गर्मी में अधेड़ का दम घुट गया। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शव उतारकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पनवेल एक्सप्रेस में घटना के बाद हड़कंप मच गया है। एस-2 कोच के यात्रियों ने रेलवे के डॉक्टर को बताया कि झांसी से स्लीपर डिब्बे में 50-60 यात्री सवार हो गए जबकि इसमें पहले से भी कई यात्री बिना आरक्षित टिकट सफर कर रहे थे। भीड़ इस तरह भर गई थी कि यात्रियों को सांस लेने में भी दिक्कत होने थी। कोच में सवार 54 वर्षीय सुरेश कनौजिया अपने बेटे और रिश्तेदार के साथ गोरखपुर के मोहान जा रहे थे। पुखरायां के पास उमस के कारण अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। यह भी...