नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का 'पनवाड़ी' गाना सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। गाने में रोहित सराफ के एक्सप्रेशन्स की जमकर चर्चा और तारीफ हो रही है। पनवाड़ी गाने से सोशल मीडिया पर छाए रोहित सराफ के घर फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वो 15 साल की उम्र में मुंबई आ गए थे। रोहित ने ये भी बताया कि वो कभी एक्टर बनना ही नहीं चाहते थे। एक्टर नहीं बनना चाहते थे रोहित सराफ फराह खान अपने व्लॉग के लिए रोहित सराफ के घर पहुंचीं। इस दौरान, रोहित सराफ की मां पहली बार कैमरा के सामने आईं। फराह खान ने एक फोटो फ्रेम उठाया। उसमें रोहित सराफ अपने पिता के साथ नजर आ रहे थे। रोहित सराफ से पूछा गया कि ये तस्वीर कब की है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पहल...