हल्द्वानी, सितम्बर 29 -- हल्द्वानी। भीम आर्मी ने पनचक्की चौराहे का नाम शहीदे आजम भगत सिंह के नाम पर रखने की मांग की है। सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि हल्द्वानी में किसी भी पार्क और चौराहे का नाम आजादी के आंदोलन में अपना बलिदान देने वाले शहीद के नाम पर नहीं रखा जा सका है। वहीं शहरीकरण के बाद भी पूर्व में संचालित होने वाली पनचक्की के नाम पर चौराहे की पहचान बनी हुई है। शहीदे आजम भगत सिंह के नाम पर चौराहे का नामकरण करने की मांग की गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नफीस अहमद, आकाश भारती, नफीस अहमद खान, फिरोज खान, महेश चंद्र आर्य, नवीन मूलनिवासी, जीतराम, हरीश लोधी, संजय कुमार, कमल चंद्र आर्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...