कानपुर, जून 8 -- पनकी में कूड़ा प्लांट के पास रविवार को तेल से भरे टैंकर का अचानक ढक्कन खुल गया। देखते ही देखते सैकड़ों लीटर कच्चा तेल सड़क पर फैल गया। चपेट में आकर 12 से अधिक वाहन सवार फिसलकर चुटहिल हो गए। जाम भी लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच सड़क पर डंपर खड़ा कर वाहनों को डायवर्ट किया। तेल के ऊपर राखी डलवाकर यातायात चालू कराया। पनकी एटूजेड कूड़ा प्लांट के पास एक सरसों का कच्चा तेल भरा टैंकर जा रहा था। टैंकर में अचानक गर्मी के कारण गैस बनने से उसका ढक्कन खुल गया। तेल सड़क पर फैल गया। चपेट में पीछे से आ रहे कई दुपहिया वाहन सवार आ गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कच्चे तेल के ऊपर तत्काल राखी डलवाई। पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मौके से ड्राइवर भाग निकला था। दूसरे ड्राइवर की मदद से टैंकर को थाने में खड़ा क...