कानपुर, नवम्बर 3 -- कानपुर, मुख्य संवाददाता। पनकी इलाके के वार्ड नंबर 50 में सीवरभराव की समस्या आश्वासनों के बाद भी नहीं निपटी। छह माह से इंतजार कर रहे वार्ड के लोगों के सब्र का बांध टूट गया। सोमवार को पार्षद अनुप्रिया दुबे की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं समेत लोग केडीए पहुंच गए और घेराव कर दिया। परिसर में ही लाउड इन्हेलर के जरिए नारेबाजी की। धरना-प्रदर्शन के दो घंटे बाद लोग तब शांत हुए जब अफसरों ने कहा कि इस बार समस्याओं का निस्तारण जरूर होगा। पनकी से आए लोगों में किसान भी थे जिन्होंने केडीए द्वारा जमीनों में हेरफेर और अवैध वसूली का आरोप लगाया। पूर्व पार्षद अशोक दुबे का कहना था कि रतनपुर सेक्टर 14, डूडा कालोनी, गगागंज गांव और गंगागंज कॉलोनी केडीए द्वारा ही विकसित गई है। यह अलग बात है कि गंगागंज गांव में केडीए द्वारा सीवर लाइन...