कानपुर, नवम्बर 22 -- कानपुर। पनकी में संदिग्ध हालात में युवक की मौत हो गई। घटना पर बाद युवक के परिजनों ने बहू पर आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शताब्दी नगर निवासी 25 वर्षीय शिवम गौतम इंडियन बैंक की गीता नगर शाखा में प्राइवेट कर्मी थे। परिवार में पत्नी प्रिया, मां कमला देवी, भाई शनि व तीन बहन हैं। परिजनों ने बताया कि डेढ़ माह पहले सड़क हादसे में शिवम के बाएं पैर फ्रैक्चर हो गया था। जिसका ऑपरेशन होने के बाद डॉक्टर ने बेड रेस्ट के लिए बोला था। आरोप है कि उसके बाद उसकी पत्नी उसे परिवार के किसी सदस्य से मिलने नहीं देती थी। अगर वह किसी से बातचीत करता तो उससे झगड़ा करती थी। शुक्रवार रात को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। तत्काल उसे काकादेव स्थित निजी अस्पताल ले गए। हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने क...