लखनऊ, अक्टूबर 15 -- पनकी रेलवे स्टेशन के पास यार्ड में माल उतारने के बाद मुख्य लाइन में जाते समय मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जिसके कारण दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग दो घंटे तक ठप रहा। रात में 12 बजे तीसरी व चौथी लाइन पर परिचालन बहाल होने पर ट्रेनों को कॉशन के साथ गुजारा गया। इस घटना से इस रूट पर 50 से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहीं। इसमें लखनऊ क्षेत्र की 10 ट्रेनें शामिल रहीं। अलग-अलग स्टेशनों पर रोक कर चलाने के कारण यह ट्रेनें घंटों की देरी से आईं। बताया जाता है कि मालगाड़ी को रात 10:06 बजे मुख्य लाइन पर ले जाते समय शंटिंग के दौरान प्वाइंट के पास ट्रेन मैनेजर के डिब्बे से 14वें वैगन के दो पहिये नीचे उतर गए। इस घटना के बाद लखनऊ आने वाली ट्रेनों में ट्रेन नंबर 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 12565 बिहार संपर्क क्रांति अपने निर्धारित समय से ...