कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर। पनकी के इंडियन ऑयल डिपो के गेट पर तेज रफ्तार टैंकर युवक को रौंदते हुए निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने डिपो के बाहर हंगामा करते हुए चालक व खलासी से मारपीट करने का प्रयास किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया। पनकी शाहपुर निवासी नंद किशोर राजपूत का 32 वर्षीय बेटा सुनील कुमार उर्फ कल्लू इंडियन ऑयल डिपो में टैंकरों की अनलोडिंग का काम करता था। परिवार में बड़ा भाई अनिल व मां शीला देवी हैं। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह डिपो के गेट के पास खड़ा था, तभी अंदर से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने जल्दबाजी निकलने के चक्कर में सुनील को अपनी चपेट में लिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से गुस्साए डिपो के बाहर खड़े लोगों ने चालक व खलासी को पीटने के लिए खदेड़ लिया, ज...