कानपुर, नवम्बर 5 -- दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी युवती पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को दबोचा कल्याणपुर, संवाददाता। पनकी में घर का सामान लेने के लिए दुकान गई युवती को कार सवारों ने अगवा करने का प्रयास किया। पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पनकी के शताब्दी नगर निवासी महिला के मुताबिक सोमवार रात उनकी बेटी पास में स्थित दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी। तभी रास्ते में कार सवार कुछ लोगों ने बेटी को पकड़ने का प्रयास किया। बेटी के फोन करने पर जब वह पति के साथ मौके पर पहुंची, तो वहां डरी सहमी बेटी रोती हुई मिली। इसी दौरान दो गड़ियों से वह दोबारा पहुंचे आरोपितों ने उनके साथ भी गाली गलौज की। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची पुलिस मौके से दो लोगों को पड़कर थाने ले आई। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपि...