कानपुर, अगस्त 8 -- कानपुर। पनकी में अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर साथी कर्मचारियों को घटना की जानकारी देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। रेऊना के बड़ीला गांव निवासी 40 वर्षीय जयकरण पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइट नंबर दो स्थित फैक्ट्री में काम करता था। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे जयकरण एलएमएल चौराहा के पास घायल अवस्था में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस हैलट लेकर गई, जहां कुछ देर बाद जयकरण ने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...