कानपुर, नवम्बर 28 -- पनकी मंदिर परिसर में चार माह के भाई को गोद में लेकर भीख मांग रही किशोरी से एक महिला बच्चा छीनकर ऑटो से भाग गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस फुटेज के आधार पर महिला की तलाश कर रही है। रावतपुर स्थित झोपड़पट्टी निवासी सोनी भातु व उसकी 13 वर्षीय बेटी पनकी मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थान पर भीख मांगने हैं। शुक्रवार शाम किशोरी अपने चार माह के भाई को गोद में लेकर पनकी मंदिर परिसर में भीख मांग रही थी। तभी एक महिला की नजर किशोरी के गोद में मौजूद बच्चे पर पड़ी। जिसके बाद वह किशोरी के पास पहुंची और बच्चे को गोद में लेकर उसे दुलारने लगी। इस दौरान किशोरी अन्य लोगों से भीख मांग रही थी। इसी दौरान मौका पाकर महिला बच्चे को लेकर परिसर के बाहर खड़े ऑटो में बैठकर वहां से निकल गई। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार प...