कानपुर, जून 19 -- कानपुर। दिल्ली रूट पर स्थित पनकी और भाऊपुर स्टेशनों के बीच स्थित 83 स्पेशल रेल क्रॉसिंग 20 जून की सुबह 6 बजे से 28 जून शाम 6 बजे तक बंद रहेगी। इसकी वजह यह है कि इस क्रॉसिंग का मेंटीनेंस कार्य होना है। इस क्रॉसिंग से निकलने वाले वाहन बंद दिनों में गेट नंबर 82 सी और 85 सी से निकल सकेंगे। रेलवे फाटक बंद होने से वैकल्पिक रेल क्रॉसिंगों से निकल सकेंगे। भौतीखेड़ा, भौती और आसपास गांवों के वाहन पनकी पड़ाव रेलवे क्रॉसिंग और भीमसेन की दूल गांव क्रॉसिंग नहरिया से होकर निकलेंगे। इस क्रॉसिंग पर रोजाना 18-20 हजार वाहनों का लोड है। रेलवे अफसरों ने बताया, क्रॉसिंग का रूटीन मेंटीनेंस काम होना है। मेंटीनेंस के बाद ट्रेन संचालन और बेहतर होगा तो सड़क मार्ग का ट्रैफिक भी आराम से चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...