कानपुर, नवम्बर 17 -- पनकी में पता पूछने के बहाने युवक की चेन तोड़कर भागे स्कूटी सवार दंपति ने विरोध करने पर चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। साथ ही स्कूटी नंबर के आधार पर आरोपित के घर पहुंचे युवक को दबंगों ने गाली गलौज करते हुए पीट दिया। इसके बाद पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली तो दो माह बाद लूट की रिपोर्ट दर्ज हुई। छपेड़ा पुलिया निवासी तरुण लाल श्रीवास्तव के मुताबिक गत छह सितंबर को वह पनकी मंदिर गए थे। लौटने समय कछुआ तालाब के पास ऑटो का इंतजार कर रहे थे। तभी वहां एक महिला ने पता पूछने के बहाने उन्हें बातों में लगा लिया। इस दौरान वहां पहुंचे स्कूटी सवार युवक ने झपट्टा मार कर उनके गले में पड़ी चेन तोड़ ली और और स्कूटी से भागने लगे। जब स्कूटी को पकड़ने का प्रयास किया तो महिला ने अपनी पर्स से चाकू निकाल ...