प्रयागराज, अगस्त 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। भाऊपुर रेलवे स्टेशन पर एक अगस्त को हुई ट्रेन दुर्घटना की जांच बुधवार को दूसरे दिन भी हुई। इस मामले की जांच कर रहे पूर्वोत्तर रेलवे परिमंडल के मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) प्रणजीव सक्सेना ने पनकी धाम स्टेशन के कई रेल कर्मचारियों से डीआरएम कार्यालय के संकल्प सभागार में विस्तृत पूछताछ की। इस दौरान डीआरएम रजनीश अग्रवाल और कई अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी भी मौजूद रहे। पूछताछ का दायरा हादसे से पहले की गतिविधियों, सिग्नलिंग सिस्टम, प्वाइंट सेटिंग, ट्रैक की स्थिति और ट्रैक मशीनों की भूमिका तक फैला रहा। सीआरएस ने स्टेशन मास्टर, डिप्टी स्टेशन मास्टर, प्वाइंट्समैन और संबंधित तकनीकी कर्मियों से सवाल-जवाब कर पूरे घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ने की कोशिश की। हादसा एक अगस्त की शाम लगभग 4:15 बजे हुआ था, जब मुजफ्फ...