कानपुर, जुलाई 9 -- कानपुर। पनकी साइट पांच में नहर की सफाई के दौरान बुधवार को सीयूजीएल की गैस लाइन टूट गई। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इससे 30 से ज्यादा बड़ी फैक्ट्रियों की पूरी रात गैस आपूर्ति बंद रही। उद्यमियों को परेशानी उठानी पड़ी। नहर किनारे लाइन टूटने की वजह से पूरी रात उसको बनाने में लग गया। फिलहाल गुरुवार तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। सिंचाई विभाग की टीम पनकी साइट पांच में नहर को साफ करा रही है। वहीं करीब से ही सीयूजीएल की पीएनजी लाइन गई हुई है। इस दौरान शाम पांच बजे पीएनजी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। तेज धमाका होने से हड़कंप मच गया। तत्काल लाइन को बंद कराया गया। फिर गैस लाइन को बनाने का काम शुरू किया गया। देर रात तक मरम्मत का काम चलता रहा। मैनेजर मुही खान ने बताया, सिंचाई विभाग की लापरवाही से लाइन टूटी है, कार्रवाई की जा...