जयपुर, मई 22 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर दौरे पर रहेंगे। यह दौरा हाल ही में भारतीय सेना द्वारा किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद राजस्थान में उनका पहला आगमन होगा, जिससे इसे सामरिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से नाल एयरबेस पर पहुंचेंगे, जहां वे एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात कर सकते हैं। उनके स्वागत के लिए राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मौजूद रहेंगे। अपने बीकानेर दौरे की शुरुआत 11:00 बजे पीएम देशनोक स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन से करेंगे। इसके बाद वे देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर वे देशभर के 18 राज्यों में बनाए गए 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उ...