पटना, जनवरी 9 -- बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के बैनर तले 11 जनवरी को वीरचंद पटेल पथ स्थित न्यू पटना क्लब में 'पधारो म्हारे देश' का आयोजन होगा। सम्मेलन के प्रादेशिक अध्यक्ष राकेश बंसल ने बताया कि उद्घाटन के लिए ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी को आमंत्रित किया गया है। नए साल के आगमन पर होने वाला यह कार्यक्रम पटनावासियों में काफी लोकप्रिय है। इसका मुख्य आकर्षण म्यूजिकल हौजी, कोलकाता से आने वाले कलाकारों की प्रस्तुति होगी। ये बातें शुक्रवार को बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन सभागार में शाखाध्यक्ष शशि गोयल ने कहीं। शाखा मंत्री सुनील मोर ने बताया कि मौके पर स्वादिष्ट व्यंजन, खेल-तमाशे, नाच-गाने, हॉजी तो होगी ही। बच्चों एवं महिलाओं के लिए अनेक कार्यक्रम होंगे। इसमें हाथी ऊंट की नि:शुल्क सवारी, नि:शुल्क मेहंदी मंडाई व बोन फायर की व्यवस्था की ...