नई दिल्ली, मई 23 -- बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने सख्त लहजे में कहा है कि अगर राजनीतिक दलों ने उन्हें पूरा समर्थन नहीं दिया तो वह पद से इस्तीफा दे देंगे। गौरतलब है कि मोहम्मद यूनुस 2024 के बांग्लादेश में व्यापक जनविरोध के बाद सत्ता में आए थे। बताया जा रहा है कि इन दिनों वह भारी सियासी दबाव का सामना कर रहे हैं। यूनुस ने यह बात अपने कैबिनेट की बैठक में कही, जहां उन्होंने साफ किया कि मौजूदा हालात में काम करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, उनके मंत्रियों ने उन्हें फिलहाल इस्तीफा न देने के लिए मना लिया है।बीएनपी ने भी दे दी चेतावनी इस बीच, राजधानी ढाका की सड़कों पर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और अन्य दलों ने बड़े स्तर पर प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। बीएनपी ...