बिजनौर, मई 20 -- कालागढ़। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में पद समाप्त किए जाने के निर्णय के विरोध में विभागीय कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर रोष जताया। सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के केन्द्रीय नेतृत्व के आवाहन पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर सरकार के निर्णय को किसान एवं कर्मचारी विरोधी करार दिया। वक्ताओं ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा उपयोगी पदों को अनुपयोगी करार देकर समाप्त करने का निर्णय लिया जा रहा है। संघर्ष समिति द्वारा विभागीय निर्णय को किसान तथा कर्मचारी विरोधी करार देकर चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया है। समिति के आवाहन पर कर्मचारियों ने उक्त शासनादेश को निरस्त करने की मांग को लेकर मुख्य बांध पर काला फीता बाँध कर सांकेतिक ...