बक्सर, अगस्त 19 -- फोटो- डुमरांव, निज संवाददाता। जनता एग्रीमेंट पद यात्रा के दौरान रवि उज्जवल कुशवाहा ने नगर के छठिया पोखरा, नया थाना रोड, गोला रोड, जंगलबाजार रोड, शक्तिद्वार, चारमोटिया इनार और राजगढ़ चौक तक का सफर किया। इस दौरान जगह-जगह रूक-रूक कर लोगों की समस्याओं को सुना भी। उन्होंने कहा की नगर में समस्याओं का जाल बिछा है, जो भी समस्याओं को लोगों ने निजात करने के लिये लिखित मांगा उसे एग्रीमेंट पेपर पर लिख कर दिया गया। यात्रा के दौरान कई वार्ड के मोहल्लों में जलजमाव की समस्या मिली, जिसे उन्होंने लोगों से कहा की इस समस्या को जड़ से समाप्त किया जाएगा। उन्होंने लोगों से वादा किया कि उसे पूरा नहीं किया तो मेरा किया गया एग्रीमेंट आपके पास रहेगा, उस पर आप कार्रवाई करने के लिये सक्षम हैं। फिर लोगों को आश्वासन दिया की शहर में सच्चिदानंद सिन्हा ...