आरा, जनवरी 29 -- -कुलपति ने की वार्ता, होली के पहले तक प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी करने का दिया आश्वासन -वार्ता के बाद कॉलेज कर्मियों ने 30 जनवरी से शुरू धरना-प्रदर्शन किया स्थगित आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकेतर कर्मियों ने पद प्रोन्नति की मांग को लेकर बुधवार को नूतन परिसर से लेकर पुराने परिसर तक भागदौड़ की। इसके बाद पद प्रोन्नति की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन करने के सवाल पर पहुंचे कर्मियों से कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने वार्ता की और प्रोन्नति के सवाल पर कदम उठाये जाने की बात कही। इसके बाद कर्मियों ने 30 जनवरी से शुरू धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया। कुलपति ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र की सभी इकाई संघ के शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ बैठ...