बहराइच, मई 21 -- बहराइच,संवाददाता। शहर के महराज सिंह इंटर कॉलेज में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल रहे। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सेवानिवृत हुए शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि कोई पद बढ़ा नहीं होता, बल्कि उस पर आसीन व्यक्ति के दायित्व निर्वहन की शैली महत्वपूर्ण होती है। कहा कि राष्ट्रोन्नति के लिए शिक्षक का संकल्प अतुलनीय है। जिसके संकल्प के बलबूते देश के भविष्य को संवारा जाता है। ऐसे में सेवा से हटने के बावजूद शिक्षक का धर्म हमेशा बेहतर शिष्य का निर्माण करना रहता है। सेवानिवृत प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह की ओर से सीमित सालों में कॉलेज में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को सराहा। कहा कि प्रधानाचार्...