लखनऊ, मई 16 -- सिंचाई विभाग में विभिन्न संवर्गों के पदों को खत्म या कम किए जाने को लेकर कर्मचारियों में नाराजगी है। इस फैसले के विरोध में कर्मचारियों ने आंदोलन का ऐलान किया है। इसके लिए शुक्रवार को विभिन्न संवर्गों के संगठनों ने बैठक कर सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के गठन का ऐलान किया। इस संबंध में 14 मई को जारी आदेश को किसान और कर्मचारी विरोधी बताते हुए 20 व 21 मई को काला फीता बांधकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सिंचाई विभाग की रीढ़ माने जाने वाले अति महत्वपूर्ण पदों जैसे उपराजस्व अधिकारी, जिलेदार, मुंशी, हेड मुंशी के पदों की संख्या में कटौती तथा नलकूप चालक, सींचपाल के साथ-साथ मिस्त्री कम ड्राइवर व अन्य आवश्यक पदों के संबंध में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा विचाराधीन व वेतन समित...