नोएडा, मई 19 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के किसान आबादी विभाग में तैनात प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया है। उन पर पद का दुरुपयोग कर रिश्तेदारों के भूखंड अच्छी लोकेशन पर लगाने में मदद का आरोप है। मामले की जांच ओएसडी अभिषेक पाठक को सौंपी गई है। प्राधिकरण के किसान आबादी विभाग में प्रबंधक पद पर तैनात संदीप रावल पर पद का दुरुपयोग करते हुए अपने रिश्तेदारों के पांच आबादी भूखंड अच्छी लोकेशन पर लगाने में मदद करने का गंभीर आरोप है। इसकी लिखित शिकायत खैरपुर गुर्जर गांव के लोगों ने बीते सप्ताह प्राधिकरण के सीईओ से की थी। आरोप है कि संदीप रावल ने परियोजना विभाग के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर पांचों भूखंडों पर अतिक्रमण दिखाकर अच्छी लोकेशन पर लगवा लिए। इस पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की जा रही है। एसीईओ श्रीलक्ष्मी व...