बिहारशरीफ, मार्च 1 -- पद का दुरुपयोग करने में फंसे उत्पाद विभाग के दारोगा व जमादार उत्पाद विभाग के कमिश्नर ने किया दोनों को सस्पेंड प्रपत्र 'क गठित करने के लिए उत्पाद अधीक्षक से मांगा साक्ष्य मोटी रकम लेकर पियक्कड़ो को छोड़ने समेत लगे हैं कई आरोप शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पद का दुरुपयोग कर मनमाने तरीके से काम करने के फेर में उत्पाद विभाग के एक दारोगा और एक जमादार की गर्दन फंस गई है। उत्पाद विभाग के कमिश्नर ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही बर्खास्तगी के लिए प्रपत्र 'क गठित करने को उत्पाद अधीक्षक से साक्ष्य उपलाब्ध कराने को कहा गया है। उत्पाद अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि विभाग के दारोगा निवास पटेल और जमादार सिकंदर यादव को कमिश्नर द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में दोनों का मुख्यालय ग्रुप सेंटर सरहसा दिया गया है।...