लखनऊ, मई 4 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'योग के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान देने वाले काशी के प्रख्यात योग गुरु 'पद्म श्री' स्वामी शिवानंद के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि उनका निधन अत्यंत दुःखद है। सोशल मीडिया एक्स पर मुख्यमंत्री ने लिखा है कि उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! आपकी साधना एवं योगमय जीवन संपूर्ण समाज के लिए महान प्रेरणा है। आपने अपना पूरा जीवन योग के विस्तार में समर्पित कर दिया। बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...