नई दिल्ली, जनवरी 27 -- राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा के साथ पूर्व गृह मंत्रालय अधिकारी आरवीएस मणि को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 2026 में घोषित किया गया। मणि ने यूपीए सरकार के दौरान इशरत जहां मामले में दाखिल 2 विरोधाभासी हलफनामों को उजागर करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने दावा किया कि 2009 में पहले हलफनामे में इशरत जहां को लश्कर-ए-तैयबा (LeT) की एक महिला कार्यकर्ता बताया गया था, जो आतंकवादी मॉड्यूल का हिस्सा थी और उच्च स्तरीय हत्याओं की साजिश में शामिल थी। यह हलफनामा खुफिया जानकारी के आधार पर तैयार किया गया था, जिसमें इशरत और उसके साथियों की आतंकी पृष्ठभूमि का जिक्र था। यह भी पढ़ें- मजिस्ट्रेट की इजाजत के बिना बैंक खाते को फ्रीज नहीं कर सकती पुलिस: हाई कोर्ट दूसरा हलफनामा कुछ ही हफ्तों...