पटना, जनवरी 27 -- भाजपा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने राज्य की एनडीए सरकार से पद्म पुरस्कार से सम्मानित सभी हस्तियों को पेंशन या एकमुश्त प्रोत्साहन राशि देने का अनुरोध किया है। सोमवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को पद्म सम्मान मिलना उस राज्य के लिए गौरव की बात होती है। चूंकि पद्म पुरस्कार में नकद राशि नहीं दी जाती है। इसलिए राज्य सरकार को अपने स्तर से पहल करनी चाहिए। इसमें गुमनाम और आर्थिक रूप से कमजोर हस्तियों को प्राथमिकता दी जाए। छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक समेत कई राज्यों में पेंशन या प्रोत्साहन का प्रावधान है। खासकर जिन दिग्गजों को मरणोपरांत इन पुरस्कारों से नवाजा गया है, उनके परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाए। बिहार सरकार इस दिशा में कार्रवाई करे तो अब तक गुमनाम रहीं कई हस्तियों को मदद मिलेगी। इस मुद्दे को वि...