फरीदाबाद, मई 28 -- पलवल। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि गणतंत्र दिवस 2026 पर घोषित होने वाले पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कारों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक लोग 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नामांकन केवल awards.gov.in पोर्टल पर किया जाएगा। नामांकित व्यक्ति की उपलब्धियों का 800 शब्दों का प्रशस्ति पत्र भी देना जरूरी है। डॉ. वशिष्ठ ने कहा कि समाज में चुपचाप सेवा करने वाले कर्मठ लोगों, विशेष रूप से महिलाओं, दिव्यांगों, अनुसूचित जाति-जनजातियों और ग्रामीण लोगों को आगे लाया जाना चाहिए। --- शिकायत पोर्टलों पर आने वाली समस्याएं समय पर सुलझाएं : उपायुक्त पलवल। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम विंडो, जनसंवाद, सोशल मीडिया शिकायत ट्रैकर और सीपीजीआरएएमएस पोर्टल पर ...