लखनऊ, अगस्त 8 -- प्रदेश में 4.60 करोड़ झंडे फहराने का लक्ष्य लखनऊ। विशेष संवाददाता मुख्य सचिव एसपी गोयल ने कहा है कि भारत सरकार को पद्म आवार्ड के लिए नाम भेजा जाना है। इसके लिए हर जनपद से खेल, शिक्षा या अन्य क्षेत्रों से संबंधित 6-6 प्रतिभाशाली व्यक्तियों के नाम शासन को 31 अगस्त तक भेज दिए जाएं। एसपी गोयल ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में 4.60 करोड़ झंडे फहराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने जनभागीदारी को अभियान की सफलता का आधार बताते हुए सभी वर्गों को जोड़ने पर बल दिया। देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए तिरंगा महोत्सव, तिरंगा रैली, म्यूजिकल कॉन्सर्ट जैसे विविध आयोजन कराने के निर्देश द...