देहरादून, सितम्बर 2 -- पर्यटन नगरी मसूरी में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते संपर्क मार्गों के साथ ही मुख्य मार्गों पर मलबा आने का सिलसिला जारी हैl। मंगलवार शाम को माल रोड स्थित पद्मिनी निवास के निकट सुरक्षा दीवार एवं मार्ग टूट गया, जिससे वहां पर खतरा बढ़ गया। पास ही पद्मीनी निवास होटल है, हालांकि उक्त घटना में किसी भी तरह की जनहानि को नुकसान नहीं पहुंचा। सूचना के बाद नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी अधिशासी अधिकारी तनवीर. माहारवा एवं अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।इस मौके पर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने अधिकारियों को उक्त के संबंध में त्वरित आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...