मुरादाबाद, नवम्बर 14 -- यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली रूट की पदमावत एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनों में शनिवार से एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की कंफर्म सीट के लिए चार जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ें जा रहे हैं। एक हफ्ते तक ट्रेनें अतिरिक्त कोच के साथ चलेंगी। जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जुड़ेंगे उनमें पदमावत एक्सप्रेस (14207-08), अयोध्या कैंट से दिल्ली (14205-06), गाजीपुर से आनंद विहार सुहेल देव एक्सप्रेस(22419-20) व गाजीपुर से आनंद विहार (22433-34) ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...