चाईबासा, नवम्बर 5 -- चाईबासा, संवाददाता। पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर मंदिर में मंगलवार को सिखों के प्रथम गुरु नानक देव जी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अनंतलाल विश्वकर्मा, संस्कृताचार्य अयोध्या पांडेय व साहित्याचार्य नरेश राम ने ओम्,भारत माता मां सरस्वती और गुरु नानक देव जी के चित्र पर दीपक प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया। मौके पर विद्यालय के भैया-बहनों ने गुरु नानक देव जी के विचारों को याद किया और उनके द्वारा दिए गए उपदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम का संचालन कक्षा नवम की बहन अनन्या भगत और धन्यवाद ज्ञापन नरेश राम ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...