घाटशिला, सितम्बर 22 -- पोटका। प्रखंड के पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कोवाली में छात्रावास निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया। इस विद्यालय में छात्रावास का निर्माण कर्मयोगी परिवार के पुरुषार्थ से सरस्वतीधाम नव निर्माण अभियान के मातुश्री काशीवा हरिभाई गोटी चेरीटेबल ट्रस्ट सूरत, गुजरात द्वारा कराया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य दानकर्ता निकुंजभाई वालजीभाई वघासीया, एवं विद्यालय के प्रबंधकारिणी कमेटी, अविभावक,आचार्य ,दीदी एवं भैया बहनों के उपस्थित में मंत्रों उच्चारण कर सम्पन्न किया गया।छात्रावास का निर्माण में लगभग 70 लाख रुपए खर्च होंगे। मौके पर दानकर्ता धनजी भाई वनानी ने कहा हमारा लक्ष्य गरीब शोषित आदिवासी बहुल क्षेत्र में शिक्षा का विकास करना है,इसी उद्देश्य के तहत ट्रस्ट द्वारा कोवाली में छात्रावास...