चाईबासा, दिसम्बर 23 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। विद्या विकास समिति झारखंड के तत्वावधान में स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर रतनपुर(टुंडी), धनबाद में आयोजित 36वां प्रांतीय खेलकूद शिशु वर्ग समारोह 2025 में पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर, जगन्नाथपुर के नन्हे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। 18 से 20 दिसंबर तक चले इस तीन दिवसीय खेल महाकुंभ में जगन्नाथपुर के छात्रों ने एथलेटिक्स सहित विभिन्न स्पर्धाओं में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर विद्यालय और जिले को गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में विद्यालय के खिलाड़ियों ने कुल 11 पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। ये रहे विजेता : विनिता 100 मीटर: कांस्य, 200 मीटर: स्वर्ण, पूजा 400 मीटर : रजत, प्रतीक 100 मीटर: रजत, 200 मीटर: रजत, रिले : रजत, रिले : स्वर्ण, लॉन्ग जंप...