प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर शुक्रवार को कई ट्रेन निरस्त होने के कारण नहीं आईं। जंक्शन से दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस, वाराणासी-दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस और अमृतसर-हावड़ा पंजाबमेल शुक्रवार को निरस्त रहीं। जंक्शन से इन ट्रेनों से सफर के लिए 400 यात्रियों ने आरक्षण टिकट ले रखे थे। ट्रेन के निरस्त होने के कारण यात्री काउंटर पर पहुंच कर रिफंड का आवेदन किया। दिल्ली-वाराणसी मालदा टाउन भी निरस्त रही। जंक्शन पर शुक्रवार को पीआरएल पैसेंजर एक घंटे, देहरादून वाराणसी और हावड़ा-अमृतसर पंजाबमेल एक घंटे की देरी से पहुंची। योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस सवा घंटे, लखनऊ सुपरफास्ट एक घंटे, अयोध्या रिंग रेल सेवा तीन घंटे, सरयू एक्सप्रेस तीन घंटे, कुम्भ स्पेशल स...