मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। खादी मॉल में आयोजित मधुबनी साड़ी प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र का रविवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध मधुबनी पेंटिंग कलाकार पद्मश्री दुलारी देवी ने उत्कृष्ट लाइव डेमो प्रस्तुत करने वाले मधुबनी पेंटिंग कलाकारों को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन कलाकारों को सशक्त मंच के साथ कला को नई पहचान और दिशा दिलाते हैं। मधुबनी पेंटिंग को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम जरूरी हैं, ताकि कारीगरों को आर्थिक संबल भी प्राप्त हो। 17 से 23 फरवरी तक आयोजित प्रदर्शनी में बिहार के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने भाग लिया। इनमें आनंद कुमार, विनीता कुमारी, काजल मेहता, अंशु प्रिया, तृषा सिन्हा, श्वेता कुमारी, मनोरंजन कुमार व तसफी फातिमा ने सात दिनों तक लाइव डेमो प्रस्तु...