रांची, अगस्त 16 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। सांसद प्रतिनिधि जुगेश उरांव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पद्मश्री सिमोन उरांव और स्वजनों से मिलकर कुशल क्षेम जाना और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। पद्मश्री सिमोन उरांव लकवा से ग्रसित होने से चलने-फिरने में असमर्थ हो गए हैं। जुगेश उरांव ने कहा कि पद्मश्री सिमोन उरांव झारखंड ही नहीं पूरे देश की धरोहर हैं। प्रखंड के जामटोली गांव स्थित बाबा का डैम और उसके किनारे लगे आम के पौधे बाबा के परिश्रम की गवाही देते हैं। मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य मनोज लकड़ा, चरवा उरांव और सुशील भगत आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...