प्रमुख संवाददाता, अगस्त 26 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष सुप्रसिद्ध लोकगायिका एवं पद्मश्री से सम्मानित मालिनी अवस्थी को मानद उपाधि प्रदान करेगा। यह निर्णय मंगलवार को कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई एकेडमिक काउंसिल (विद्वत परिषद) की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। उन्हें यह उपाधि 23 सितंबर को विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में दी जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि लोकसंगीत और भारतीय संस्कृति को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने में उनके योगदान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मालिनी अवस्थी देश-विदेश में लोकगायन की पहचान हैं। उन्होंने भोजपुरी, अवधी, ब्रज और हिंदी की लोकधुनों को नए आयाम दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार की ओर से पहले भी उन्हें कई मंचों ...