मुरादाबाद, फरवरी 21 -- प्रदेश के दस हस्तशिल्पकारों को अगले हफ्ते दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू होने का मौका मिलेगा। इनमें एक हस्तशिल्पी मुरादाबाद का होगा। संयुक्त आयुक्त योगेश कुमार ने बताया कि दिल्ली में 28 फरवरी से दो मार्च तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने को प्रदेश के दस हस्तशिल्पकारों के नाम मांगे गए हैं। पद्मश्री दिलशाद हुसैन का नाम मुरादाबाद से प्रस्तावित किया गया है। इस कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द ही प्राप्त होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...