प्रयागराज, मई 3 -- भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से शनिवार को जीरो रोड निवासी पद्मश्री सम्मान प्राप्त डॉ. श्याम बिहारी अग्रवाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रयागराज में एक आर्ट गैलरी की स्थापना की मांग की है। इस सम्मान समारोह में महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल ने कहा कि यह पूरे प्रयागराज के लिए गर्व की बात है कि डॉ. अग्रवाल को यह नागरिक सम्मान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कला के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया है और यह पद्मश्री उसी समर्पण का प्रतिफल है। इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल की बेटियां डॉ. ज्योति अग्रवाल और सारिका अग्रवाल भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में संदीप अग्रवाल, पीयूष पांडेय, अमित अग्रवाल, नवीन शिखर सिंह, एडवोकेट मनोज गोस्वामी समेत कई व्यापारी उपस्थित रहे।

हिंदी...