पिथौरागढ़, अप्रैल 15 -- पिथौरागढ़। पद्मश्री डॉ. जीवन सिंह तितियाल ने यहां मानस कॉलेज में आयोजित एकेडेमिया के तहत आयोजित व्याख्यान में छात्र-छात्राओं को विजन सिंड्रोम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सीमांत में शिक्षा देने के लिए किए जा रहे मानस कॉलेज के प्रबंधकों के प्रयासों को भी इस दौरान सराहा। मंगलवार को एकेडेमिया 2025 श्रृंखला के तीसरे भाग के तहत हुए कार्यक्रम में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. तितियाल का स्वागत किया गया। कॉलेज के निदेशक देवाशीष पंत ने कहा डॉ. तितियाल जैसे प्रतिष्ठित विशेषज्ञ का हमारे साथ होना अनमोल अवसर है। डॉ. तितियाल ने अपने व्याख्यान में डिजिटल युग में तेजी से बढ़ रही कप्यूटर विज़न सिंड्रोम पर चर्चा की। इससे पूर्व मानस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार पंत ने डॉ. तितियाल को सम्मानित कि...