आदित्यपुर, फरवरी 24 -- आदित्यपुर। सरायकेला खरसावां जिला पुलिस ने पद्मश्री छूटनी महतो के चालक की चोरी की गई स्कॉर्पियो को बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले का उद्भेदन करते हुए एसपी मुकेश कुमार लूणायत ने बताया कि बीते जून 2024 को मुड़िया निवासी पद्मश्री छूटनी महतो के चालक रमजान अंसारी की स्कॉर्पियो संख्या (जेएच05बीएस 2034) गाड़ी चोरी हो गई थी। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत ने टीम का गठन किया। मानवीय और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने धनबाद के भूतियागढ़ निवासी सुग्रीव कुमार तथा पलामू के रेहला थाना अंतर्गत मायापुर गांव का रहनेवाला कवलधारी विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया। चोरी के गाड़ी कवलधारी विश्वकर्मा के पास से बरामद किया गया। छापेमारी अभियान में सब इंस्पेक्टर सतीश वर्णवाल, रमन कुमार विश्वकर्मा, रामरेखा पासवा...