मुरादाबाद, नवम्बर 20 -- मुरादाबाद की पहचान यहां की दस्तकारी है। नक्काशी का काम युवा पीढ़ी नहीं सीख रही है। इस मामले में मुरादाबाद में शिल्प गुरु का खिताब पाए पद्मश्री दिलशाद हुसैन ने चिंता व्यक्त की है। मंडलायुक्त आन्नजेय कुमार सिंह से उन्होंने अपनी पीड़ा बयां की। एक ऐसा केंद्र खोलने की जरूरत बताई जिससे नई पीढ़ी का सीखने के प्रति रुझान बढ़े। बैठक के दौरान औद्योगिक चुनौतियों, समस्याओं एवं उनके समाधान को लेकर उद्यमियों के साथ विचार विमर्श किया गया। उद्यमी ने बताया कि ज्यादातर औद्योगिक इकाइयों को विद्युत आपूर्ति की समस्या हो रही है जिसके कारण औद्योगिक इकाइयों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। हस्तशिल्पी पद्म श्री दिलशाद हुसैन ने कहा नक्काशी का कार्य खत्म हो रहा है जिसके लिए उन्होंने एक केंद्र खोले जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। रामपुर के उद्यमी द्व...