अंबेडकर नगर, जनवरी 1 -- दुलहूपुर, संवाददाता। देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में शामिल पद्मश्री से सम्मानित महान साहित्यकार, शायर व मंच संचालक रहे अनवर जलालपुरी की शुक्रवार को आठवीं पुण्यतिथि है। राजधानी समेत जलालपुर व आसपास विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अनवर जलालपुरी को शिद्दत से याद किया जाएगा। पदमश्री अनवर जलालपुरी जैसे साहित्यकार बिरले ही जन्म लेते हैं। अनवर के निधन को आठ वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन उनकी स्मृति को स्थायी रूप देने के लिए अब तक न तो कोई स्मारक चौक, द्वार न ही कोई साहित्यिक स्मृति स्थल अस्तित्व में आ सका है, जो हमारी सांस्कृतिक प्राथमिकताओं पर प्रश्न खड़ा करता है। यह स्थिति उस जलालपुर के लिए पीड़ादायक है, जिसने देश को एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मंच संचालक, शायर,साहित्यकार व संवाद लेखक दिया। अनवर जलालपुरी ने साहित्य को...